रामगढ़ में ​ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

रामगढ़: भुरकुंडा पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

इस मामले की पुष्टि सोमवार का पुत्र सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि ब्राउन शुगर (Brown sugar) के साथ स्मगलर सुजीत राम को पकड़ा गया (Sujit Ram Arrested) है।

छापेमारी कर सुजीत राम को किया गिरफ्तार

सुजीत भुरकुंडा सेंट्रल सौंदा टिपला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से Drugs भी बरामद किया है।

SDPO ने बताया कि भुरकुंडा, सयाल, सेंट्रल सौंदा, सौंदा डी में युवा पीढ़ी Drugs की आदि बन चुकी है।

इसकी शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर ड्रग्स संचालन सुजीत राम (Sujit Ram running drugs) को गिरफ्तार किया।

- Advertisement -
sikkim-ad
TAGGED:
Share This Article