साहिबगंज: पुलिस ने सुजय दास को देसी कट्टा, देशी राइफल और 18 चक्र गोली (Desi Katta, Desi Rifle and 18 Chakra Goli) के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह बोरियो जिरवावाडी थाना कांड में आरोपित है।
साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन केसपोट्टा (Anuranjan Casepotta) ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि बोरियो जिरवावाडी थाना कांड संख्या 93 /23 मामले में जांच कमेटी गठित करते हुए SDPO राजेंद्र दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
इसमें पांच मई को गुप्त सूचना के आधार पर सुजय दास (Sujay Das) को गिरफ्तार किया गया।