सरायकेला में देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

News Aroma Media
2 Min Read

सरायकेला: मामला कपाली ओपी पुलिस ने रविवार की सुबह का है।

जब पुलिस (Police) गश्ती के दौरान एक युवक को देसी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान कपाली के रहने वाले 29 वर्षीय अरुण महतो के रूप में किया गया है।

इसकी जानकारी चांडिल (Chandil) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने दी।

कपाली ओपी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में SDPO संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को भोर करीब 4 बजे गश्ती एवं चेकिंग के दौरान कमारगोड़ा स्थित शिव मंदिर के पास एक लड़का पुलिस को देखकर भागने की कोशिश कर रहा था।

जिसे पुलिस बल के मदद से पकड़ लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घर में आपसी कलह के कारण थे रखे देशी कट्टा

SDPO ने बताया कि पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार युवक ने बताया कि घर में आपसी कलह के कारण अपने पास रखे देशी कट्टा को बाहर निकालकर शिव मंदिर के पास घूम रहा था।

तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस ने उसके पास से एक स्मार्टफोन भी जब किया है।

छापामारी टीम में कपाली ओपी प्रभारी संदीप, पुअनि कासिम अंसारी, सअनि रामनाथ वानरा, हवलदार बासुदेव प्रसाद, आरक्षी रामबली बैठा, अनिल कुमार झा आदि शामिल थे।

TAGGED:
Share This Article