कोडरमा: मरकच्चो थाना (Koderma Markachho Police Station) क्षेत्र के नावाडीह न.1 सप्ताहिक बाजार में रविवार को जाली नोट के साथ एक युवक को खरीदारी करते हुए सब्जी विक्रेता ने ग्रामीणों के सहयोग से धर दबोचा था। युवक के पास से छह जाली पचास के नोट बरामद किया गया था।
मामले में मरकच्चो थाना कांड संख्या 109/23 दर्ज करते हुए प्राथमिक अभियुक्त सूरज कुमार राणा ( 21 ) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि मामले को लेकर गहन छानबीन की जा रही है।