मेदिनीनगर: नगर पंचायत के बारा मोड़ के समीप बुधवार को खैनी दुकानदार बारा निवासी राहुल राम को भारी मात्रा में गांजा के साथ पकड़कर जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि युवक खैनी बेचने के आड़ में अवैध गांजा की खरीद बिक्री करता है।
इसके आधार पर मंगलवार की शाम छापामारी कर गुमटी में रखा लगभग आधा किलो गांजा के साथ राहुल को गिरफ्तार किया गया।
राहुल के पास गांजा की कोई कागजात नहीं थी और न ही संतोषजनक जवाब दिया।
गांजा की खरीद बिक्री करने और रंगेहाथ पकड़े जाने पर एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया।