गुमला: थाना क्षेत्र के सोगडा निवासी बेला गोप (25) को मंगलवार रात पुलिस ने घर से लोडेड देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी अभिनव कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात 10 बजे गुप्त सूचना मिली कि बेला गोप के पास हथियार है, और वह गांव में मौजूद है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित कर सिसई पुलिस सोगडा गांव पहुंची।
गांव में पहुंचते ही एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागते हुए अपने घर के अंदर घुस गया।
पुलिस टीम ने घर को चारों ओर से घेरकर उसे घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया।
बेला गोप घर से बाहर निकला। पुलिस द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके कमर में एक देसी लोडेड पिस्टल मिली।
इसकी मैगजीन में दो गोली भरी हुई थी। इसके बाद बेला गोप को गिरफ्तार कर सिसई थाना लाया गया।
पूछताछ के दौरान बेला ने बताया कि पहाड़ी चीता गिरोह के सदस्य गांव के ही जलेश्वर ने उसे पिस्तौल रखने के लिए दिया था।
ज्ञात हो कि सिसई के दक्षिणी क्षेत्र के आंतक के पर्याय जलेश्वर गोप उर्फ जले की गिरफ्तारी कुछ दिनों पूर्व ही हुई है।
वह जेल में है। बेला का पूर्व से कोई आपराधिक रिकॉर्ड सिसई थाना में दर्ज नहीं है।