हजारीबाग: पेलावल पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ फरार एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है।
आरोपित युवक रोमी निवासी तौकीर खान का पुत्र आमिर रजा है। पुलिस को एक माह से इस युवक की तलाश थी। युवक पर एक युवती को भगा ले जाने का भी आरोप है। वह एक माह से फरार चल रहा था।