महिला के साथ युवक ने किया मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिसके बाद सोमवार की रात वह उर्मिला देवी के घर का दरवाजा खुलवाकर घर में घुसा और महिला को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया

News Update
1 Min Read

लातेहार: जिला के छिपादोहर थाना (Chhipadohar Police Station) क्षेत्र के चुंगरु गांव में महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपी बलदेव उरांव को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार आरोपी बालदेव उरांव चुंगरु का ही रहने वाला है।

महुआ चुनने को लेकर हुआ था विवाद

मामले में मिली जानकारी के अनुसार बलदेव उरांव का तीन दिन पहले महुआ चुनने को लेकर गांव की महिला उर्मिला देवी और पति राजकुमार सिंह के साथ विवाद हुआ था।

जिसके बाद सोमवार की रात वह उर्मिला देवी के घर का दरवाजा खुलवाकर घर में घुसा और महिला को बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया।

घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल महिला को नवजीवन अस्पताल (Navjeevan Hospital) तुंबागड़ा में इलाज के लिए भर्ती करवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

घायल महिला के आवेदन पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बालदेव उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

Share This Article