जमशेदपुर में शराब पीने से मना करने पर युवक पर तलवार और भुजाली से हमला

News Alert
1 Min Read

जमशेदपुर: बागबेड़ा सीपी टोला में शराब पीने से (Alcohol) मना करने पर सुमित सिंह नामक युवक पर तलवार और भुजाली से हमला (Assault) किया गया।

घायल (Injured) सुमित को इलाज के लिए खासमहल सदर अस्पताल ले गए। घटना 7 अक्टूबर रात साढ़े आठ बजे की है।

साथियों के साथ उस पर हमला कर दिया

सुमित के बयान पर किशन रविदास, रविंद्र रविदास, राजु रविदास, विरेंद्र रविदास, जोगेंद्र रविदास, अर्जुन रविदास और जितेंद्र रविदास के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है।

आरोप है कि शराब पीने से मना (Refusing to Drink Alcohol) करने पर रविदास ने अपने साथियों के साथ उस पर हमला (Assault) कर दिया।

TAGGED:
Share This Article