Young man Brutally Beaten to Death: पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थानांतर्गत जामतल्ला गांव में एक व्यक्ति की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया है।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार है। मृतक की पहचान 37 वर्षीय मिठू शेख के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
लोगों ने घेर कर किया युवक पर हमला
घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार मिठू शेख जामतल्ला गांव में किसी व्यक्ति के घर पंखा ठीक करने गया था।
इस दौरान गांव के ही लाखफोड़ शेख, कौशर शेख, लुत्फल शेख, असरा शेख, मानताजुल शेख, हुमायूं शेख सहित अन्य लोगों ने मिठू को घेर लिया और लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला करने लगे, जिसमें मिठू बुरी तरह से घायल हो गया।
जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना मुफस्सिल थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ पहुंचे। जिसके बाद घायल मिठू को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्या है पूरा मामला ?
मृतक के परिजन जहांगीर शेख ने बताया कि मिठू शेख की पत्नी रोशना बीबी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कांकड़बोना में बतौर अध्यक्ष थीं।
इस विद्यालय परिसर में कुछ लोगों द्वारा शराब बेचने के कारण आये दिन मनचलों का अड्डा लगा रहता था। तब मिठू शेख (Mithu Shaikh) ने शराब बेचने और पीने से मना किया।
इसके बाद मिट्ठू शेक की कई लोगों के साथ झड़प हो चुकी है। और इसी बात का बदला लेने के लिए उन लोगों ने मिठू की पीट-पीटकर हत्या कर दी।