नोएडा: YouTuber मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की रिहाई की मांग को लेकर Noida में उसका एक समर्थक सेक्टर-93 (Sector-93) में टावर (Tower) पर चढ़ गया।
वहां से मनीष कश्यप को छोड़ने की डिमांड करता रहा। युवक को उतारने के लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) और अग्निशमन विभाग (Fire Department) ने संयुक्त अभियान चलाया। युवक को करीब 2 घंटे बाद नीचे उतारा गया। युवक नशे में था, उसकी मेडिकल जांच (Medical Examination) कराई जा रही है।
पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी
ACP रजनीश वर्मा (Rajneesh Verma) ने बताया कि शाम साढ़े 6 बजे के करीब सूचना मिली कि एक युवक टावर (Tower) पर चढ़ गया है। वह अपना नाम करन ठाकुर बता रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस (Police) पहुंची।
उसे समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस जब भी उसके करीब पहुंचती तो वह कूदने की धमकी देता था। ऐसे में उसे काफी समझाकर शांत (Peace) कराया गया।
इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग (Fire Department) को इसकी जानकारी दी। मौके पर हाइड्रोलिक को मंगाया गया। फिर दमकल विभाग को ACP खुद हाइड्रोलिक (Hydraulic) की मदद से युवक के पास तक पहुंचे।
19:40 बजे सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति सेक्टर 93 में बिजली के टावर पर चढ़ गया है। सूचना पर त्वरित कारवाई करते हुए फायर सर्विस यूनिट ने मौके पर पहुंचकर धैर्य और साहस का परिचय देते हुए हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से लगभग 35 मीटर की ऊंचाई से सकुशल नीचे उतारा।@fireserviceup pic.twitter.com/PtgcCdhyL4
— GAUTAM BUDDHA NAGAR FIRE AND EMERGENCY SERVICE (@cfonoida) April 13, 2023
पुलिस उससे पूछताछ कर रही
इस दौरान भी उससे बातचीत का सिलसिला जारी रखा गया। इसके बाद युवक को Hydraulic पर लिया गया। वहां पकड़ते ही उसने फिर से तेज आवाज में चिल्ला चिल्ला कर Manish Kashyap जिंदाबाद और बिहार सरकार के नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा।
उसने बताया कि वह मनीष कश्यप का दोस्त है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
A man frm Bihar climbed up an electricity tower n kept @noidapolice on their toes for almost three hours. The power supply had to be disconnected n he was brought down safely. He was demanding release of YouTuber Manish Kashyap n removal of NSA against him.@cfonoida@Acp1Noida pic.twitter.com/7oOAmX81u8
— Advitya (@advityabahlTOI) April 13, 2023
Noida sector 128 @UPGovt @Uppolice @UPPCLLKO @CeoNoida @TimesNow help kro iski pic.twitter.com/mM2UFWL5Y3
— Prashant Singh (@Prashant01788) April 13, 2023