YouTuber मनीष की रिहाई के लिए टावर पर चढ़ गया युवक

इस दौरान भी उससे बातचीत का सिलसिला जारी रखा गया। इसके बाद युवक को Hydraulic पर लिया गया। वहां पकड़ते ही उसने फिर से तेज आवाज में चिल्ला चिल्ला कर Manish Kashyap जिंदाबाद और बिहार सरकार के नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा

News Desk
2 Min Read

नोएडा: YouTuber मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की रिहाई की मांग को लेकर Noida में उसका एक समर्थक सेक्टर-93 (Sector-93) में टावर (Tower) पर चढ़ गया।

वहां से मनीष कश्यप को छोड़ने की डिमांड करता रहा। युवक को उतारने के लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) और अग्निशमन विभाग (Fire Department) ने संयुक्त अभियान चलाया। युवक को करीब 2 घंटे बाद नीचे उतारा गया। युवक नशे में था, उसकी मेडिकल जांच (Medical Examination) कराई जा रही है।

YouTuber मनीष की रिहाई के लिए टावर पर चढ़ गया युवक- Youth climbs tower for release of YouTuber Manish

पुलिस ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी

ACP रजनीश वर्मा (Rajneesh Verma) ने बताया कि शाम साढ़े 6 बजे के करीब सूचना मिली कि एक युवक टावर (Tower) पर चढ़ गया है। वह अपना नाम करन ठाकुर बता रहा है। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस (Police) पहुंची।

उसे समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस जब भी उसके करीब पहुंचती तो वह कूदने की धमकी देता था। ऐसे में उसे काफी समझाकर शांत (Peace) कराया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद पुलिस ने दमकल विभाग (Fire Department) को इसकी जानकारी दी। मौके पर हाइड्रोलिक को मंगाया गया। फिर दमकल विभाग को ACP खुद हाइड्रोलिक (Hydraulic) की मदद से युवक के पास तक पहुंचे।

पुलिस उससे पूछताछ कर रही

इस दौरान भी उससे बातचीत का सिलसिला जारी रखा गया। इसके बाद युवक को Hydraulic पर लिया गया। वहां पकड़ते ही उसने फिर से तेज आवाज में चिल्ला चिल्ला कर Manish Kashyap जिंदाबाद और बिहार सरकार के नेताओं के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा।

उसने बताया कि वह मनीष कश्यप का दोस्त है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

Share This Article