दुमका: पारिवारिक विवाद में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। युवक रानीश्वर थाना क्षेत्र के सिरसाकोड़ा डंगाल गांव निवासी संदीप मंडल (28) है।
जानकारी के अनुसार युवक चार दिन से लापता था। मंगलवार को युवक का शव पश्चिम बंगाल के सीमा के समीप थाना क्षेत्र के अलीपुर जंगाल में मिला।
शव होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुट गई।
युवक घर से चार दिन पहले पारिवारिक विवाद में घर छोड़ निकला था।
विवाद युवक के जुआ खेलने के लत के कारण हुआ। युवक जुआ में पैसा हार चुका था।
बदले में सोने का अंगूठी बेच डाला। इसको लेकर पारिवारिक विवाद हो गया। गुस्से में युवक घर छोड़ भाग निकला।
बाद में युवक का शव जंगल से बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया में प्रतीत होता है कि युवक जहर खाकर आत्महत्या किया है।
पुलिस पिता के बयान पर मामले में यूडी केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।