धनबाद में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

धनबाद: पाथरडीह थाना अंतर्गत चासनाला कुल्टार निवासी सेवानिवृत्त सेल कर्मचारी मोतीलाल रवानी के इकलौते पुत्र शम्भूनाथ रवानी ने गले मेंं फांसी लगा कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

मृतक पाथरडीह कोल वाशरी स्थित मोनेट कंपनी में ठेका मज़दूरी का कार्य करता था। मृतक के एक पुत्र और एक पुत्री है।

घटना की खबर पाकर पाथरडीह थाना प्रभारी ललितेश्वर चौधरी व नीलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण कर लोगोंं से मामले की पूरी जानकारी ली।

खबर पाकर वार्ड संख्या 49 के पूर्व पार्षद वीरेन गोराई भी पहुंचे और उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी।

Share This Article