सिमडेगा में युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

News Update
1 Min Read

सिमडेगा: थाना क्षेत्र (Police Station Area) में हटिया बंडामुंडा रेल खंड (Bondamunda Rail Section) के पोल सं 522/5 के समीप लचरागढ़ निवासी नुनी साहू ने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।

परिजनों के अनुसार नुनी मानसिक रुप से परेशान रहा करता था। रविवार की दोपहर करीब 1:30 बजे नुनी साहू चलती ट्रेन के सामने कुद (Jump) गया।

घटना की जानकारी पाकर बानो रेलवे पुलिस (Railway Police) और बानो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्‍जे में ले कर पोस्‍टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।

साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article