गोड्डा: जिले के महागामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नयानगर गांव में 31 वर्षीय संजय रविदास (Sanjay Ravidas) ने मंगलवार की सुबह फंदे पर लटक कर खुदकुशी (Suicide) कर ली।
बताया जा रहा है कि वह कुछ दिनों से तनावग्रस्त था। महागामा पुलिस (Mahagama Police) घटना की पड़ताल कर रही है।