रांची: राहे ओपी क्षेत्र में एक युवक ने गमछे के सहारे पंखे की कुंडी से लटकर अपने घर में खुदकुशी (Suicide) कर ली।
मृत युवक की (Dead Young Man) शिनाख्त योगेन्द्र महतो के रुप में की गयी है।
घटना की सूचना मिलने के बाद राहे ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर शव को (Dead Body) फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के (Post Mortem) लिए RIMS भेज दिया।
घटना के संबंध में बुंडू के DSP अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। खुदकुशी के (Suicide) कारण का पता नहीं चल पाया है।