जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती मोहन पथ के रहने वाले 24 वर्षीय हरिश राव (Harish Rao) ने मंगलवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार जब हरिश के कमरे का दरवाजा सुबह देर तक नहीं खुला तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई जिसके बाद परिजनों ने कमरे में झांककर देखा तो पता चला कि वह फंदे से लटका हुआ है।
जिसके बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी कदमा पुलिस (Kadma Police) को दी।
आत्महत्या के कारणों का परिजन नहीं कर रहे हैं खुलासा
हरिश राव के बारे में बताया गया कि वह कार चलाने का काम करता था। अभी तक उसकी शादी भी नहीं हुई थी। उसकी बहन की शादी हो चुकी है।
उसके फांसी लगाने के पीछे क्या कारण है इसका खुलासा परिवार के लोग नहीं कर रहे हैं।
वहीं घटना के बाद कदमा पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) भेज दिया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।