जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां (Seraikela-Kharsawan) जिले के कपाली ओपी अंतर्गत बारी कॉलोनी निवासी अजय कुमार (31) ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह जब युवक काफी देर तक कमरे (Room) से बाहर नहीं निकला तो परिजन कमरे में गए। कमरे में उन्होंने देखा कि अजय फंदे से लटका हुआ है। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
युवक की मानसिक स्थिति नहीं थी ठीक
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शव को पोस्टमार्टम (Post mortem) के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते 2 माह से अजय की मानसिक स्थिति (Mental State) ठीक नहीं थी।
बुधवार की रात खाना खाने के बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए थे। सुबह उठने पर पाया कि अजय का कमरा अंदर से बंद है। दरवाजा तोड़ने पर उसे फांसी से लटका देखा।