गोड्डा में युवक ने आपसी विवाद में की आत्महत्या

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

गोड्डा: जिले के महागामा अनुमंडल क्षेत्र के हनवारा थाना के बैजाचक गांव में संजीव मंडल (28) ने आत्महत्या कर ली। युवक भागलपुर जिले के सजौर थाना क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी शम्भू मंडल का पुत्र संजीव मंडल है।

घटना की सूचना पाकर हनवारा थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार संजीव मंडल अपने ससुराल हनवारा थाना क्षेत्र के बैजाचक गांव में बुधवार की शाम में ही आये हुए थे।

वह अपनी पत्नी को मायके से वापस ले जाने के लिए आये हुए थे।

बताया जाता है कि संजीव मंडल ने रात्रि में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मृतक की पत्नी रीता कुमारी ने बताया कि ससुराल कमालपुर में ही कुछ आपसी बातों को लेकर झगड़ा हुआ था।

उसके बाद वह अपने दो दिन पूर्व ही मायके चली आई। बुधवार की शाम उसके पति भी  संजीव मंडल भी आए और मुझे बोले कि उसे घर ले जाने के लिए आये है।

रात्रि में खाना खा कर सोने के लिए वह छत पर चले गए ।

वह जब छत पर गई तो देखा की कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है।

अपने माँ को आवाज दी और हो हल्ला करना शुरू किया।

आसपास के लोग पहुंचे और दरवाजे को तोड़ कर कमरे के अंदर गया तो देखा कि वह  फंदा से झूल रहे है।

 इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के थाना प्रभारी दीपक कुमार सिन्हा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज मामले की जांच में जुट गए।

Share This Article