नई दिल्ली: भारतीय युवा कांग्रेस ने बढ़ती मंहगाई, पेट्रोल डीजल व गैस सिलेंडर की कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
इस मौके पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, रविशंकर प्रशाद और प्रकाश जावड़ेकर को साइकिल देने उनके आवास पर पहुंचे।
हालांकि इस दौरान दिल्ली पुलिस ने उन सभी को रास्ते में ही रोककर हिरासत में ले लिया।
युवा कांग्रेस के अनुसार, सरकार की लचर नीतियों से त्रस्त आ चुकी जनता को सरकार लगातार झटके पर झटका दे रही है।
ऐसी विषम परिस्थिति में दुनिया की किसी भी सरकार ने अपनी जनता पर इतने अत्याचार नहीं किए होंगे, जितने मोदी सरकार कर रही है।
1 दिसम्बर से अभी तक 6 बार रसोई गैस के दाम 225 रुपए तक बढ़ गए हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने कहा कि, भाजपा जब विपक्ष में थी तो पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की 5 रुपये की वृद्धि पर सड़कों पर प्रदर्शन करती हुई दिखती थी पर आज जब चौतरफा महंगाई की मार है तो सब मौन है, आज युवा कांग्रेस ने उन्हें नींद से जगाने का प्रयास किया है, देश के कई हिस्सों में पेट्रोल 100 रुपए पार, डीजल 90 रुपए पार हो गया है, और गैस सिलेंडर की कीमतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
देश के लोगों ने पीएम मोदी और उनके मंत्रियों को अच्छे दिन के वायदे पर चुना था, अब पीएम मोदी और उनकी सरकार लोगों का विश्वास तोड़ चुके हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस ने मांग की है कि, पेट्रोल, डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम होनी चाहिए और रसोई गैस सिलेंडर के भी दाम तत्काल प्रभाव से वापस लिए जाने चाहिए, और अगर पेट्रोलियम मंत्री यह नहीं कर सकते तो उन्हें शीघ्र अति शीघ्र अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।