रांची: Congress के पूर्व राष्ट्रीय (Ex National) अध्यक्ष और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा (Lok Sabha) सदस्यता खत्म करने के खिलाफ शनिवार को राजधानी रांची में यूथ कांग्रेस ने सड़क पर जमकर भड़ास निकाली।
जोरदार प्रदर्शन करते हुए हरमू चौक (Harmu Chowk) पर PM नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। केंद्र सरकार (Central Government) के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अजय नाथ शहदेव बोले, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रहे राहुल
झारखंड कांग्रेस (Jharkhand Congress) के वरिष्ठ नेता अजयनाथ शाहदेव ने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) संसद और सड़क पर PM मोदी और उद्योगपति अडानी के नापाक रिश्ते को उजागर कर रहे थे, सवाल पूछ रहे थे, उससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डर गए हैं, इसलिए उनके इशारे पर आननफानन में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता (Lok Sabha Membership) समाप्त कर दी गई।
राहुल गांधी, अपनी नहीं बल्कि देश की जनता और लोकतंत्र (Democracy) को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
27 मार्च को लोकसभा के सामने प्रदर्शन
युवा कांग्रेस (Youth Congress) के राष्ट्रीय सचिव (National Secretary) राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी से सहमी मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है, जिसके खिलाफ कांग्रेस का 27 मार्च को लोकसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेगा।
इसमें झारखंड से भी बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता भाग लेने दिल्ली जाएंगे।
वरिष्ठ नेताओं ने वर्चुअल मीटिंग भी की
प्रदर्शन में गौरव सिंह, अजय सिंह, अमरेंद्र सिंह, विक्की ठाकुर, अंकित, रविशंकर, आयुष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने के बाद आगे की रणनीति बनाने के लिए वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) भी की।