बोकारो: बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के गोमिया-कथारा मुख्य सड़क (Gomia-Kathara Main Road) पर रविवार की सुबह बाइक सवार रूपेश यादव की वाहन की चपेट में आकर मौत (Rupesh Yadav Death) हो गई। पड़रिया निवासी रूपेश यादव (25 ) सुबह पल्सर 220 बाइक पर सवार होकर अपने नानी के घर कथारा के बोडिया बस्ती जा रहा था।
लेकिन अज्ञात वाहन ने उसके बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।इस दुर्घटना (Accident) में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही परिजन एवं ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर गोमिया-कथारा मुख्य सड़क को जाम कर दिया है।जाम के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है।
सूचना मिलते ही बोकारो थर्मल एवं गोमिया पुलिस (Bokaro Thermal & Gomia Police) सदल-बल घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा कर लगभग पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटवाया।साथ ही पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट (Sub-Divisional Hospital Tenughat) भेज दिया।
प्रकाशलाल सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया
घटना की सूचना मिलते ही गोमिया के पूर्व विधायक सह दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद,जिप सदस्य सुरेंद्र राज,पूर्व जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह (Prakash Lal Singh) घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया। साथ ही संबंधित अधिकारियों से बात कर उचित मुआवजा दिलाने की बात कही।
इमौके पर गोमिया थानाप्रभारी राजेश रंजन,बोकारो थर्मल थाना के सअनि आशीष कुमार, गोमिया अंचल निरीक्षक लालमोहन दास,कर्मचारी कैलाश यादव,मुखिया बलराम रजक,पूर्व मुखिया धनन्जय सिंह,बबलू यादव,शंकर पासवान (Shankar Paswan) आदि मौजूद थे।