KODERMA/कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की रात 10 बजे गायत्री मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
इसकी पहचान प्रभु राम ( 45) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रात को भोजन करने के बाद रोड पर टहलने निकले थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
शव को गुरुवार को पोस्टमार्टम करके परिजनों को सौंप दिया गया।