लातेहार: शनिवार की सुबह सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन (Railway station) के पास एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) में युवक की मौत (Death) हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार युवक बाइक पर सवार था इसी दौरान गला नदी पुल के पास वह अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) की चपेट में आ गया।
अज्ञात वाहन चालक वहां से भाग निकला। युवक की पहचान मननचोटाग निवासी छोटू कुमार (19 वर्षीय) के रूप में हुई है।
दवा लेने के लिए नवागढ़ जा रहा था
मिली जानकारी के अनुसार, छोटू कुमार अपने बाइक से शनिवार की सुबह दवा लेने के लिए नावागढ़ जा रहा था। इसी दौरान गला नदी पुल के पास वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाना और परिजनों को दी।
सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव (Dead Body) का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।