Youth Death in Contact with Electric Wire: हजारीबाग जिले के कटकमदाग थानांतर्गत बांका गांव में करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Death) हो गई।
मृत युवक की पहचान चितरंजन प्रसाद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन मवेशियों को लेकर जा रहा था, तभी वह सड़क किनारे गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है
जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वहीं ग्रामीणों ने इस हादसे के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि विभाग की लापरवाही के कारण गांव में आए दिन ऐसी घटनाएँ हो रही हैं। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि तारों की समय-समय पर सर्विसिंग की जाए और पुराने तारों को बदला जाए।