पलामू: हुसैनाबाद थाना (Hussainabad Police Station) क्षेत्र के भैरोपुर गांव निवासी मनोज कुमार सिंह ने महेन्द्रा पिककप वैन चालक के विरुद्ध हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई है।
पिता का आरोप है की उनका पुत्र किसी कार्य से जपला (Japla) जा रहा था।
उसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही पिककप वैन-BR 26GB-6118 के चालक ने तेज गति व लापरवाही से वैन चलाते हुए पुत्र सुशील कुमार सिंह उर्फ विशाल सिंह के बाइक JH 03-AH-3340 में टक्कर मार दी।
जिससे बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
युवक की हुई मौत
घायल अवस्था में हुसैनाबाद अनुमंडलीय अस्पताल से प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Medininagar Medical College Hospital) में रेफर किया गया।
जहां सोमवार को करीब पांच बजे वह दम तोड़ दिया।
चालक पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग
पिता ने चालक पर कानूनी कार्यवाही करने की बात कही है।
उधर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि केस दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई हैं।