ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने किया सड़क जाम

मिली जानकारी के अनुसार छोटू साह सब्जी लाने गरबन्ना हाट गया हुआ था। जहां से सब्जी लेकर लौटने के क्रम में पीछे से एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया

News Update
2 Min Read

Youth Dies After Being Hit By Tractor : गोड्डा (Godda) में रविवार की देर शाम ट्रैक्टर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल युवक की मौत (Death) हो गई। मृतक युवक की पहचान कनभरा गांव निवासी छोटू शाह के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार छोटू साह सब्जी लाने गरबन्ना हाट गया हुआ था। जहां से सब्जी लेकर लौटने के क्रम में पीछे से एक ट्रैक्टर ने उसे धक्का मार दिया।

धक्का लगने के बाद युवक औंधे मुंह सड़क पर गिर पड़ा। वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सड़क से गुजरने वाले लोगों ने भी घायल को अस्पताल नहीं पहुंचाया।

काफी देर बाद सूचना मिलने पर कनभरा गांव के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को सदर अस्पताल (Sadar Hospital) ले गए। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।

मुआवजे की मांग को लेकर सड़क किया जाम

आज सोमवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर सोमवार को गोड्डा-महगामा मुख्य मार्ग पर शव रखकर सड़क जाम कर दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन (Police Administration) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।

Share This Article