रांची में रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी GRP को दी।

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राजधानी रांची के बिरसा चौक के समीप रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर एक युवक की लापरवाही के कारण उसकी मौत (Death) हो गई। मिली जानकारी के अनुसार युवक ट्रैक पार करने की कोशिश कर रहा था।

इसी दौरान उसके पैर में कुछ फंस गया और वह पैर से उसे निकालने के लिए झुका हुआ था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन (Train) आई और युवक को टक्कर मारते हुए आगे निकल गई।

बंगाल के पुरुलिया का था युवक

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी GRP को दी। मृतक की पहचान बंगाल के पुरुलिया जिले के नलकोपी निवासी हलधर महतो के रूप में हुई है। GRP ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है और शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।

Share This Article