साहिबगंज में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

प्रतीक होता है कि वाहन (Vehicle) का पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ा है। खबर लिखे जाने तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी

News Desk
1 Min Read

साहिबगंज: मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) क्षेत्र अंतर्गत महादेवगंज मुस्लिम टोला स्थित गंगा पुल निर्माण कंपनी के साइड पर मंगलवार सुबह अज्ञात वाहन (Unknown Vehicle) की चपेट में आने से एक युवक की दब कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

युवक की उम्र तकरीबन 40 वर्ष के आस पास है। इस बात की सूचना मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश को मिली वे अविलंब मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गए।

खबर लिखे जाने तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी

इस मामले को लेकर मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया शव को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से शख्स की मौत है।

प्रतीक होता है कि वाहन (Vehicle) का पिछला चक्का उसके शरीर पर चढ़ा है। खबर लिखे जाने तक मृत युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी।

Share This Article