गिरिडीह: गांवा थाना (Village Police Station) क्षेत्र के खेसनरो गांव (Khesnaro Village) में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने से सिकंदर यादव की मौत हो गई।
पिछले 3 दिनों से हुए वज्रपात में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर घर से गाय लेकर खेत की ओर गया हुआ था।
इसी दौरान तेज आवाज के साथ हुई वज्रपात (Thunderclap) की चपेट में आने से वह गंभीर रुप से झुलस गया।
जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए गांवा स्वास्थ केन्द्र (Health Center) पहुंचाया। जहां इलाज के क्रम में सिकंदर की मौत हो गई।