गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के झरियागादी में सोमवार को जहरीली शराब पीने से बाजो सिंह (25) की मौत हो गई।
मृतक बाजो सिंह झरियागादी के सरजू सिंह का बेटा बताया जा रहा है। मामला दबाने के लिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मामले को दबाने का प्रयास परिजनों द्वारा भी किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार युवक बाजो सिंह काफी समय से महुआ शराब का सेवन करता था।
मामले में कोई भी कुछ भी बताने से इंकार कर रह है, लिहाजा स्पष्ट नहीं हो रहा है कि युवक ने शराब का सेवन कब किया।
जानकारी के अनुसार जब युवक सुबह सोकर उठा तो खून की उल्टी करने लगा। इससे प्रतीत हो रहा है कि युवक की मौत शराब पीने की वजह से हुई है।