गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक की मौत

उन्होंने बताया कि गांव के 5 युवकों के साथ आलमगीर शेख महाराष्ट्र काम करने गया था

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: धालभूमगढ़ थाना (Dhalbhumgarh Police Station) क्षेत्र के सोनाखुन गांव के समीप गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन (Gitanjali Express Train) से रेलवे ट्रैक पर गिरने से 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई।

घटना के संबंध में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के रामपुरहाट निवासी स्व. आलमगीर शेख के चचेरे भाई मिठू शेख ने रविवार को अनुमंडल अस्पताल में घटना की जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गांव के 5 युवकों के साथ आलमगीर शेख महाराष्ट्र काम करने गया था।

वह वापस लौट रहा था घर

महाराष्ट्र में 2-4 दिन रहने के बाद वह वापस घर लौट रहा था।

इसी दौरान वह ट्रेन से गिर गया लेकिन ट्रेन से वह कैसे गिरा यह नहीं पता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

धालभूमगढ़ पुलिस ने फोन के माध्यम से घर पर सूचना दी।

जिसके बाद सूचना पाकर परिजन शव को लेने के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल पहुंचे।

वहीं घाटशिला के समाजसेवी कालीराम शर्मा ने पोस्टमार्टम (Post Mortem)के बाद मृतक के शव को पश्चिम बंगाल भेजने की व्यवस्था की।

Share This Article