गुमला में पेड़ से गिरकर युवक की मौत

इमली झाड़ने के क्रम में वह पेड़ से नीचे जमीन पर जा गिरा। उसे रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया

News Update
1 Min Read

गुमला: कुरकुरा थाना (Kurkura Thana) क्षेत्र अंतर्गत बेतरकेरा गांव (Betarkera Village) में बुधवार को एक युवक की पेड़ से गिरकर मौत हो गई।

मृतक का नाम अमर सुरीन (20) है।

जांच के बाद मृत घोषित कर दिया

जानकारी के अनुसार बेतरकेरा गांव का अमर सुरीन इमली झाड़ने के लिये पेड़ पर चढ़ा था।

इमली झाड़ने के क्रम में वह पेड़ से नीचे जमीन पर जा गिरा। उसे रेफरल अस्पताल बसिया लाया गया।

जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article