गोड्डा: ECL की इकाई राजमहल परियोजना (Rajmahal Project) के ललमटिया स्थित कोयला खदान (Coal Mine) से मेहरमा के बलबडडा थाना (Balbadda Police Station) क्षेत्र अंतर्गत गझण्डा रेलवे फाटक (Gajhanda Railway Gate) के पास एक युवक कोयला लदे बाइक के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई।
मंगलवार की सुबह ग्रामीणों (Villagers) की नजर उस पर पड़ी तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। युवक की पहचान बेलडीहा गांव (Beldiha Village) के अभय कुमार पासवान ( 35) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि युवक कोयला लदे अपने ही बाइक के नीचे दब गया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
कोयला लदे बाइक से दबे शव को निकाला बाहर
मौत की सूचना मिलने पर स्वजन (Relatives) और बलबड्डा पुलिस (Balbadda Police) अवर निरीक्षक चंदन कुमार (Inspector Chandan Kumar) घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक के स्वजनों के साथ मिलकर कोयला लदे बाइक से दबे शव को बाहर निकाला।