गोड्डा में करंट से युवक की मौत

News Aroma Media
0 Min Read

गोड्डा: जिले के बसन्तरय थाना (Basantray police station) क्षेत्र अंतर्गत रामपुर (Rampur) गांव में धनेश्वर मण्डल के 23 वर्षीय पुत्र संतोष मण्डल की करंट (Electric Sock) लगने से मौत (Death) हो गई।

वह गोड्डा (Godda) में रहकर प्रतियगिता परीक्षा (Competition Exam) की तैयारी कर रहा था।

नहाने के बाद तौलिया सूखने के दौरान करंट के संपर्क में आ गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।

Share This Article