गोड्डा में नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत

News Aroma Media
2 Min Read

गोड्डा: ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा सिमरा के समीप हटिया के पीछे राजमहल परियोजना द्वारा खनन किए गए डंप में  सत्यजीत राव (22) की डूबने से मौत हो गई।

बताया जाता है कि महागामा उर्जानगर कॉलोनी स्थित बी-टाइप निवासी अमरेंद्र राव का पुत्र सत्यजीत राव अपने दोस्तों के साथ होली खेलने के लिए घर से बाहर निकला हुआ था उसी दरमियान नहाने के लिए सिमरा गया था।

वहीं सत्यजीत राव के मित्र उपांसु कुमार, कमल कुमार,रितेश कुमार,सतेंद्र कुमार ने बताया कि हमलोग होली खेलने के उपरांत नहाने के लिए सिमरा के तलाब में आए तभी अचानक नहाने के दरमियान हम सभी मित्रों में से दो डूबने लगे उनमें से किसी तरह एक की जान बचा ली गई और वहीं सत्यजीत राव को चाह कर भी हम लोग नहीं बचा पाए।

हालांकि  सत्यजीत को डूबता देख लोगों को मदद की गुहार लगाई लेकिन काफी प्रयास के बावजूद भी सत्यजीत का पता नहीं चल पाया।

वहीं इसकी सूचना ललमटिया थाना प्रभारी ललित पांडे को दिया गया।सूचना पाकर घटनास्थल पर अवर निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह सहित दल बल के साथ पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

थाना प्रभारी ललित पांडे ने बांका के गोताखोर को मंगवाकर व इनकी मदद से सोमवार की रात्रि करीब 1 बजे सत्यजीत राव के शव को निकाला गया । इसके बाद मंगलवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Share This Article