कोडरमा में हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत

मृतक की फचान सोनू राणा( 17) के रूप में हुई है। वह लालगढ़ महुगाई का रहने वाला था। घटनास्थल पर पहुंची मरकच्चो पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया

News Desk
1 Min Read

कोडरमा: मरकच्चो थाना (Markachho Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नावाडीह (Nawadih) में सोमवार सुबह बोल्डर लदे हाईवा (Hiva) की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

मृतक की फचान सोनू राणा( 17) के रूप में हुई है। वह लालगढ़ महुगाई का रहने वाला था। घटनास्थल पर पहुंची मरकच्चो पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेज दिया।

Share This Article