कोडरमा में कार से बाइक की टक्कर में युवक की मौत

News Alert
1 Min Read

कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित थाना भवन के समीप लाइन होटल के पास सोमवार शाम को तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की (Koderma Car-Bike Accident ) मौत हो गयी।

मृतक युवक की पहचान नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनानगर गांव निवासी बिनोद साव (उम्र 28) के रूप में की गई है।

जानकारी अनुसार बिनोद साव मोटरसाइकिल (Motorcycle) से बरियाडीह से नवलशाही की ओर जा रहा था। इसी दौरान कोडरमा की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार से उसकी मोटरसाइकिल टकरा गई।

हादसे में बिनोद गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) पहुंचाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी।

Share This Article