रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र के एसबीआई हटिया शाखा के समीप बालू लदे टर्बो ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही हो गयी।
घटना बुधवार की हैं। ट्रक का चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।
मृतक की शिनाख्त सचिन राज उम्र (18) के रुप में की गयी हैं।
वह धुर्वा के लंका कॉलोनी का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।
थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि दोनों वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है।