बोकारो: पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बुडगडा मोड के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में सोनाराम किस्कु की मौत हो गई । बताया जाता है कि सोनाराम किस्कु काम करने के लिए जा रहा था। तभी ट्रक के ओवरटेक के कारण दुर्घटना हो गई।घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
ग्रामीणों ने घंटे तक सड़क को जाम कर दिया गया। ट्रक मालिक के द्वारा एवं ग्रामीणों के बीच एक समझोता हुआ, जिसमें ट्रक मालिक के द्वारा एक लाख पचहत्तर हजार रुपये नगद राशि दिया गया। साथ ही आश्वासन दिया गया कि दुर्घटना जीवन बीमा की राशि भी दिया जाएगा।