गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गैंडा के समीप शनिवार को सडक दुर्घटना में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया।
दोनों युवकों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की सहयोग से बगोदर थाना पुलिस ने ईलाज के बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया, जहां डाॅ ने जांच के बाद बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता कि गोरहर थाना क्षेत्र के बेलकपी निवासी संजीवन कुमार तिवारी व सूरज कुमार बगोदर से अटका की ओर ग्लैमर बाइक से जा रहा था कि इसी दौरान जीटी रोड गैंडा के पास बाइक अंनियत्रित होकर जीटी के किनारे खडे गन्ने जुस दुकान के लगे ठेले से जा टकराई।
इससे बाइक चालक संजीवन कुमार (22) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बगोदर थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।