गुमला: सिसई थाना क्षेत्र के डाढ़हा के पास सड़क दुर्घटना में सोमवार शाम एक युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान भरनो निवासी 26 वर्षीय राहुल ठाकुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार राहुल ठाकुर अपने साथी लक्ष्मण उरांव के साथ मोटरसाइकिल से सिसई की ओर जा रहा थे। इसी क्रम में डाढ़हा के पास सड़क के एक बड़े गड्ढे में मोटरसाइकिल का चक्का पड़ जाने के कारण मोटरसाइकिल समेत दोनों गिर पड़े।
राहुल ठाकुर को गंभीर चोट आने के कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। लोगों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दिया।
108 एंबुलेंस के द्वारा राहुल ठाकुर को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया गया। शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को होगा। इस घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया।