खूंटी: कर्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (community health center) में झाड़ुकश पद पर कार्यरत शैलेंद्र घासी (40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम शैलेंद्र किसी काम के सिलसिले में अपनी स्कूटी से कुदा गांव गया था। लौटने के क्रम में आइटीआइ भवन (ITI Bhawan) के पास मोड़ पर वह अंसतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा।
इससे उसे गंभीर रूप चोट आयी। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में शनिवार को उसकी मौत हो गयी।
कर्मचरियों ने रिम्स जकार शैलेंद्र को श्रद्धांजिल दी
पोस्टमार्टम के बाद शैलेंद्र के शव (Dead Body) को उसके पैतृक गांव रामगढ़ जिले के बरकाकाना भेज दिया गया।
शनिवार को जैसे ही शौलेंद्र की मौत की खबर मिली, पूरे स्वास्थ्य केद्र में शोक की लहर दौड़ गयी। अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचरियों ने रिम्स जकार शैलेंद्र (Shailendra) को श्रद्धांजिल दी।