रामगढ़: Ramgarh-Bokaro Road (रामगढ़-बोकारो मार्ग) पर बारलोंग कुंदरु मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना (Ramgarh Road Accident) में एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान रांची जिला के राहे निवासी संजय बैठा (30) के रूप में की गयी।
बताया गया कि संजय अपने घर से बाइक से छठ पर्व पर अपनी ससुराल बारलोंग गांव आ रहा था। इस बीच एक वाहन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत (Death) हो गयी।
घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव (Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को परिजनों को सौंप दिया गया।