सरायकेला: जिले के टाटा-कांड्रा मार्ग पर मंगलवार को संजय ग्राम के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना में एक शिबू परिहारी नामक एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि उसपर सवार दो अन्य युवक पिंटू कुमार और निक्कू महंती गम्भीर रूप से घायल हो गए।
दोनों घायलों को मौके पर पहुंची सरायकेला पुलिस द्वारा इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया है।
घटना के बावत प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक ही बाइक पर सवार होकर सरायकेला के तेलीसाई गांव निवासी तीनों युवक कैटरिंग के काम से दुगनी जा रहे थे।
इसी क्रम में संजय ग्राम के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनका बाइक रेलिंग से टकरा गई।
इस घटना में बाइक चला रहे शिबू परिहारी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में शिबू का एक पैर कट कर फेंका गया जिसकी तलाश की जा रही है।
बताया जाता है कि शिबू परिहारी अपने माँ बाप का इकलौता पुत्र था और पिछले महीने ही अपने माता-पिता से लड़ाई कर नई पल्सर बाइक खरीदी थी।
तीनों युवकों की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई गई है। घटनास्थल पर पहुंची सरायकेला पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है।