खूंटी: खूंटी-तोरपा मुख्य पथ (Khunti-Torpa Main Road) पर बाबा आमरेश्वर धाम (Baba Amreshwar Dham) के पास अंगराबारी गांव में मंगलवार सुबह सड़क दुर्घटना में पप्पू कुमार कर (35) की मौत हो गई। वह मुरहू थाना के घाघरा गांव निवासी केदारनाथ कर का पुत्र था।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक के आश्रितों को नौकरी और मुआवजा देने की मांग को लेकर अंगरबारी में खूंटी तोरपा रोड को जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार पप्पू अपने एक टीवीएस लूना में घूम घूम कर ब्रेड और चॉकलेट बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। मंगलवार को भी पप्पू अपने टीवीएस लूना (TVS Luna) से हर दिन की तरह ब्रेड और चॉकलेट बेचने के लिए घर से निकला था।
अंगराबारी में मुख्य सड़क के पड़ाउ अस्पताल के पास तेज रफ्तार से आा रहे नयी चेचिस ने लूना सवार पप्पू को पीछे से टक्कर मार दी। वाहन की गति इतनी तेज थी कि वह बाइक को कुछ दूर तक घसीटते हुए ले गया।
यह देख मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन को खड़ा कर भाग निकला।
नौकरी और मुआवजा के आश्वासन के बाद हटा जाम
पप्पू की मौत से आक्रोशित लोगों ने मृतक के आश्रित को स्थायी नौकरी, 20 लाख रुपये का मुआवजा कृतक के दोनों बच्चों को किसी अच्छे स्कूल में पढ़ाई कराने की मांग पर अड़े थे।
सूचना मिलते विधायक कोचे मुंडा, BJP नेता काशी नाथ महतो, उप प्रमुख संतोष कर, सीओ सच्चिदानंद वर्मा, बीडीओ कुमुद कुमार झा, थाना प्रभारी मनीष कुमार, एसआई विवेक प्रशांत ने मौके पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा कर शांत कराया।
मौके पर आश्रित को प्रधानमंत्री आवास, मृतक की पत्नी को किसी गैर सरकारी संस्था में नौकरी और व 12 वर्षीय बेटा सौरभ कुमार और सात वर्षीय बेटी अंतरा कुमारी को कस्तूरबा गांधी स्कूल में पढ़ाई और सरकारीप्रावधन के अनुरूप मुआवजा देने का आश्वासन के बाद सड़क जाम (Road Jam) खत्म हआ।
पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम (Postmortem) कराकर स्वजनों को सौंप दिया।