कोडरमा: नवलशाही थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोडरमा गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित नवादा चौक के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी।
मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के धरगांव निवासी रामचन्द्र यादव (35) के रूप में की गयी है़। घटना बुधवार रात की है़।
जानकारी अनुसार रामचन्द्र अपनी बाइक से अपने घर धरगांव से पूर्णाडीह की ओर जा रहा।
इसी दौरान नवादा चौक से लगभग सौ मीटर आगे पीछे से आ रही एक बाइक ने रामचन्द्र की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक के साथ उनके चालक सड़क पर गिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धाणेस्वर कुमार एंव संध्या गश्ती दल मे निकले एसआई अमित कुमार घटनास्थल पर पंहुच गंभीर रूप से घायल को लेकर कोडरमा सदर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने रामचन्द्र को मृत घोषित कर दिया।
घटना में मोटरसाइकल मे टक्कर मारने के बाद मोटरसाइकिल के साथ भाग रहे युवक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़ कर बाइक सहित पुलिस के हवाले कर दिया।