न्यूज़ अरोमा कोडरमा: कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवा माइल के पास शुक्रवार को ट्रक और हाईवा की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो घायल अन्य घायल हो गए।
मृतक की पहचान रोशन यादव (30) के रूप में हुई।
वह ग्राम उड़नपुर नवादा, बिहार का रहने वाला था। घायलों की पहचान मनीष कुमार (25) और सोनू कुमार (20) दोनों दक्षिणीचक पटना के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हाईवा बिहार से कोडरमा की तरफ आ रहा था, कोडरमा घाटी नौवा माइल के पास विपरीत दिशा से ट्रक आकर जोरदार टक्कर मार देने से हाईवा चालक की फंस कर मौत हो गई।
सूचना पाकर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर हाइवा में फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।