Driving THAR on the Railway Track has Been Identified: जयपुर मंडल में कनकपुरा और धानक्या रेलवे स्टेशन (Kanakpura and Dhankya Railway Station) के बीच रेलवे ट्रैक पर SUV Car चलाने वाले युवक की पहचान कर ली गई है।
युवक ने जानबूझकर अपनी SUV THAR को रेलवे ट्रैक पर चढ़ाकर अवैध रूप से पार करने की कोशिश की थी, जिससे एक बड़ा हादसा (Accident) टल गया था।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक SUV कार का ड्राइवर रेलवे ट्रैक पर गाड़ी फंसने के बाद भाग गया था, जबकि एक मालगाड़ी उसी ट्रैक पर आ रही थी।
RPF ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाश शुरू की
ट्रेन के लोको पायलट (Loco Pilot) ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रेन को समय रहते रोक दिया था और रेलवे अधिकारियों को सूचना दी थी। इसके बाद RPF ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।
सूचना मिलने के बाद RPF ने तुरंत मौके पर पहुंचकर गाड़ी की तलाश शुरू की, लेकिन जब तक आरोपी गाड़ी को ट्रैक से निकालकर फरार हो चुका था। पुलिस ने करीब चार किलोमीटर तक उसका पीछा किया और बाद में गाड़ी पुलिस को सड़क किनारे लावारिस हालत में मिली थी।
RPF ने आरोपी के खिलाफ रेल अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जिसमें आरोपी को पांच साल तक की सजा हो सकती है।
इसके अलावा, अन्य धाराओं में सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है। RPF ने इस घटना पर नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकृत मार्गों से ही रेलवे ट्रैक पार करें।
अनधिकृत रूप से ट्रैक पर जाना या इस तरह के स्टंट करना कानूनी रुप से अपराध है, बल्कि यह जानलेवा भी हो सकता है। रेलवे द्वारा ट्रैक पर मोबाइल फोन से वीडियो या रील बनाने पर भी सख्त पाबंदी है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी।