मल्लापुरम : Kerala के मल्लापुरम (Mallapuram) में बिहार (Bihar) के एक मजदूर राजेश मांझी (Rajesh Manjhi) की लिंचिंग मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार, इन आरोपितों की पहचान अफजल, फाजिल, शराफुद्दीन, महबूब, अब्दुसमद, नासिर, हबीब, अयूब और जैनुल के तौर पर हुई है।
पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया
मल्लापुरम के SP सुजीत दास ने बताया कि कोनडोट्टी के ASP के नेतृ्त्व में SIT का गठन करके इस पूरे मामले की जाँच चल रही है।
राजेश को चोरी का आरोप लगाकर बेरहमी से मारा गया। पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
आरोपितों ने की थी CCTV समेत कई सबूत मिटाने की कोशिश
SP ने जानकारी दी कि आरोपितों ने राजेश को डंडों और प्लास्टिक की पाइप से मारा था। फोन की पड़ताल करते हुए उनके वीडियोज मिल गए हैं। आरोपितों ने CCTV समेत कई सबूत मिटाने की कोशिश की थी।
हालाँकि पुलिस अलग अलग-अलग CCTV फुटेज खंगालकर सबूत जुटा रही है। मृतक के परिजनों (Relatives) को घटना की सूचना दे दी गई है।
आरोपितों ने कबूला गुनाह
कोंडोट्टी ASP बीवी विजया भरत रेड्डी ने कहा है, “हिरासत में लिए गए व्यक्तियों का दावा है कि चोरी के असफल प्रयास के बाद प्रवासी कर्मचारी एक घर की पहली मंजिल से गिर गया।
युवक के घर से गिरने के बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया और करीब डेढ़ घंटे तक मारपीट (Beating) करते रहे।” वहीं रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि कथित तौर पर आरोपितों ने राजेश को बाँधकर उसके साथ करीब दो घंटे तक मारपीट करने की बात कबूल ली है।
बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला था राजेश मांझी
बता दें कि 36 साल का दलित Rajesh Manjhi बिहार के पूर्वी चंपारण जिले (East Champaran District) के माधवपुर निवासी था।
वह मजदूरी के लिए बिहार से केरल गया था। शनिवार को कुछ लोगों ने चोरी का इल्जाम लगाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।